Monday, March 8, 2010
Gujrati Salesman (Funny Hindi Joke)
एक बार एक Shopping Mall ने एक नया गुजराती salesman hire किया. Sale बढ़ने लगी ,दिन दुगनी, रात चौगुनी.
Boss ने सोचा इस लड़के से मुझे मिलना चाहिए . Boss Mall पर आया, उसने देखा लड़का एक customer को fishing-rod बेच रहा था.
वोह दूर खड़ा हो कर ही उसको customer से deal करते देखने लगा. लड़के ने fishing-rod bech दी. कस्टमर ने कहा कितने रुपये, लड़का बोला Rs.800/-.
यह कहकर लड़के ने customer के shoes देखे और बोला, इतने महंगे shoes पहनकर fishing करने जायेंगे? एक sport shoe भी खरीद लीजिये, customer ने sport shoes भी खरीद लिए.
अब लड़के ने कहा तालाब किनारे धूप में बैठना पड़ेगा, एक cap भी खरीद लीजिये तो ठीक रहेगा, customer ने cap भी खरीद ली. अब लड़के ने कहा, मछली पकड़ने में बहुत इंतज़ार करना पड़ेगा, कुछ eatables, wafer, biscuits, भी ले जाईये, customer ने वोह भी खरीद लिए. लड़का बोला मछली पकड़ेंगे तो रखेंगे कहाँ ? यह एक Rs.100/- की basket भी ले लीजिये, customer ने वोह भी खरीद ली.
अब total bill बना Rs.2000/- का.
Boss बहुत खुश हुआ. उसने लड़के को बुलाया और कहा, तुम तो कमल के salesman हो. वोह आदमी fishing rod खरीदने आया . . और तुमने उसे इतना सारा सामान बेच दिया, very good.
लड़का बोला, ' Sir, वोह आदमी तो 'Stayfree' napkin खरीदने आया था अपनी बीवी के लिए, मैंने कहा, चार दिन तू घर पर क्या करेगा, '"जा मछली पकड़'"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment